कितने बजे और कितने पास से गुजरे का ये उल्कापिंड, सब कुछ देखें Live घर बैठे

कितने बजे और कितने पास से गुजरे का ये उल्कापिंड, सब कुछ देखें Live घर बैठे



नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हम आज एक बार फिर एक खगोलीय घटना के गवाह बनने जा रहे हैं। ये वो घटना है जिसको लेकर कई अफवाहे सामने आई थी कि 29 अप्रैल को धरती खत्म हो जाएगी जब ये उल्का पिंड पृथ्वी से टकराएगा लेकिन बाद से वैज्ञानिकों ने साफ कह दिया था कि ये उल्का पिंड 29 अप्रैल को पृथ्वी के पास से गुजरेगा। इससे पृथ्वी को किसी तरह का खतरा नहीं होगा।
आपको बता दें ये उल्का पिंड दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर पृथ्वी के पास से गुजरेगा। अगर आप इस खगोलीय घटना को लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप ये लाइव कैसे देख सकते हैं वो भी अपने घर में रहकर।

ऐसे देखें
नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल नासा एस्‍टेरॉयड वॉच पर बीती रात दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने बताया कि यहां पर इस उल्कापिंड की सभी जानकारी उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर विश्व का कोई भी इंसान अपने मन में उठ रहे इस उल्कापिंड के सवाल या जिज्ञासा को हमसे शेयर कर सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि बुधवार को ईस्‍टर्न टाइम सुबह 5.56 पर यह एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के निकट होकर गुज़र जाएगा। इसकी पृथ्‍वी से टकराने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है
Previous Post Next Post