इस दिग्गज खिलाड़ी की चेतावनी- धोनी चले गए तो वापस नहीं आएंगे, संन्यास के लिए मजबूर ना करें

इस दिग्गज खिलाड़ी की चेतावनी- धोनी चले गए तो वापस नहीं आएंगे, संन्यास के लिए मजबूर ना करें


धोनी पर संन्यास के लिए दबाव मत बनाओ: नासिर हुसैन
नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni)...वो खिलाड़ी जिनके दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं. धोनी जिन्होंने भारत को कई मैच जिताए. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. हालांकि अब ये खिलाड़ी पिछले साल से ही क्रिकेट के मैदान से दूर है. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से धोनी क्रिकेट नहीं खेले हैं और ऐसे में फैंस के जहन में सवाल है कि क्या अब माही का करियर खत्म हो चुका है? कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि धोनी टीम इंडिया में शायद ही वापसी कर पाएंगे और जल्द ही वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा भी कह देंगे. हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना कुछ अलग है.


धोनी के अंदर काफी क्रिकेट बाकी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने एक चैट शो में कहा कि एमएस धोनी को संन्यास के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि अगर वो एक बार चले गए तो लौटकर नहीं आएंगे. हुसैन ने कहा, 'क्या धोनी अभी भी टीम इंडिया में जगह पाने के हकदरा हैं? ये सवाल सभी सदस्यों पर लागू होता है. मेरा मानना है कि धोनी के पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है.'


नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा, 'हां एक-दो मैचों में धोनी लक्ष्य का पीछा करते हुए असफल हुए हैं. जैसा कि वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था लेकिन उनके अंदर अभी भी काफी प्रतिभा है. आप जो चाह रहे हैं उससे सावधान रहिए क्योंकि अगर धोनी एकबार चले गए तो वापस नहीं आएंगे.'


बता दें इंग्लैंड ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी धोनी टीम इंडिया को जीत नहीं दिलवा पाए थे, हालांकि उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर जरूर बेहतरीन प्रयास किया था. इस मुकाबले के बाद धोनी आर्मी के साथ ट्रेनिंग के लिए कश्मीर गए और उसके बाद से ही उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई.


आईपीएल 2020 से होनी थी वापसी

बता दें एमएस धोनी की क्रिकेट के मैदान में वापसी आईपीएल 2020 से होनी थी लेकिन फिलहाल ये टूर्नामेंट कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हो चुका है. माना जा रहा है कि ये टूर्नामेंट शायद इस साल रद्द करना पड़े क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें धोनी ने आईपीएल 2020 के लिए जबर्दस्त तैयारी की थी. वो मार्च में चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रैक्टिस कैंप में जमकर पसीना बहा रहे थे. एक प्रैक्टिस मैच में तो धोनी ने सैकड़ा भी जड़ा था.


भरे स्‍टेडियम में फूट फूटकर रोए भारतीय क्रिकेटर्स, हर कोई रह गया सन्‍न


ऑस्‍ट्रेलियाई कोच का बड़ा बयान,कहा-भारत से मिली हार करियर के लिए खतरे की घंटी

READ SOURCE रिपोर्ट
कपिल देव- कप्तान कोहली नहीं, धोनी हैं टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी. आपकी राय?
एक न्यूज चैनल पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कोहली नहीं धोनी हैं टीम इंडिया की रीड की हड्डी. क्या आपको भी ऐसा लगता है? कमेंट करें
Previous Post Next Post