पृथ्वी के नज़दीक से होकर गुज़र गया एस्टेरॉयड 1998 OR2, पर फिर करेगा वापसी

पृथ्वी के नज़दीक से होकर गुज़र गया एस्टेरॉयड 1998 OR2, पर फिर करेगा वापसी


एस्टेरॉयड 1998 OR2 धरती के बगल से गुजर गया है। ये उल्का पिंड पृथ्वी से लाखों किमी दूर से गुज़र गया। इस एस्टेरॉयड के गुजरने के बाद ही दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने चैन की सांस ली है। लेकिन इस एस्टेरॉयड पर शोध लगातार जारी रहेगी। हांलाकि, इस पर अध्ययन जारी रहेगा.
वैज्ञानिकों का मानना है कि एस्टेरॉयड 1998 OR2 अब 11 साल बाद फिर धरती के करीब से गुजरेगा लेकिन उसकी दूरी तब 01 करोड़ किलोमीटर से अधिर रहेगी।
नासा के अनुसार ये एस्टेरॉयड 2031 के बाद 2042, फिर 2068 और उसके बाद 2079 में यह धरती के बगल से निकलेगा। इसलिए इसके बारे में खोजबीन लगातार चलता रहेगा।
Previous Post Next Post