आ गई इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, जानिए कैसी है पाक पीएम की सेहत

आ गई इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, जानिए कैसी है पाक पीएम की सेहत






पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 संक्रमण की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है.

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 संक्रमण की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह कोरोनावायरस से ग्रस्त नहीं हैं. इमरान एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जो बाद में जांच में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त पाया गया था..
डॉन न्यूज ने कोविड-19 पर प्राइम मिनिस्टर के फोकल पर्सन फैसल सुल्तान के ट्वीट के हवाले से कहा, "उनकी बुधवार को जांच की गई और टेस्ट नेगेटिव रहा. पाकिस्तानी परोपकारी अब्दुल सत्तार ईधी के बेटे और एधी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट फैसल एधी टेस्ट में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाए गए. इसके बाद ही महामारी से संक्रमित होने के संदेह पर प्रधानमंत्री की जांच की गई..
सुल्तान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "प्रधानमंत्री की कोविड-19 संक्रमण को लेकर जांच होगी, उन्होंने जनहितैषी फेसल एधी के साथ मुलाकात की थी, जो बाद में टेस्ट में कोरोना से ग्रस्त पाए गए थे. फैसल एधी ने पिछले हफ्ते इस्लामाबाद में इमरान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री कोरोनावायरस राहत कोष के लिए उन्हें 1 करोड़ (10 मिलियन) पाकिस्तानी रुपये का चेक सौंपा था..
गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोनावायरस महामारी से ग्रस्त लोगों का कुल आंकड़ा 220 मौतों के साथ 10,503 है.. And
Previous Post Next Post