सोनिया गांधी के लिए ऐसी गंदी बात बोले बीजेपी सांसद, लिखने में भी आए शर्म !

सोनिया गांधी के लिए ऐसी गंदी बात बोले बीजेपी सांसद, लिखने में भी आए शर्म !



लखनऊ :  भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक नए विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने यूपी कांग्रेस के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए पूछा है शराब परोसने वाली नृत्यांगना को क्या कहेंगे? उनके इस ट्वीट के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है।
विवाद यूपी पूर्वी की प्रभारी और कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र के बाद शुरू हुआ। बुधवार को प्रियंका गांधी ने योगी का पत्र लिखा था। इस सूचना पर बीजेपी सासंद ने रिप्लाई किया, ‘बेहतर होगा कि प्रियंका जी एक दो चिट्ठी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ के लिए भी लिख दें…मजदूरों को नहीं संभाल पा रही हैं यहां की सरकारें।’

ट्वीट पर सियासी उबाल
यूपी कांग्रेस ने किया था ट्वीट
सुब्रत पाठक के इस ट्वीट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जवाब दिया, ‘बेहतर होगा इस गुंडा सांसद (सुब्रत पाठक) को योगी जी जेल में डाल दें और यह वहां फुर्सत से बैठकर अख़बार पढ़ें। तब इसको पता लगेगा कि राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र से मजदूरों को मुफ्त भेजा जा रहा है यूपी सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली। गुजरात में बीजेपी के दलाल हमारे यूपी के भाइयों को लूट रहे हैं।’
जवाब में बीजेपी सांसद ने भी किया ट्वीट
यूपी कांग्रेस के इस ट्वीट पर सुब्रत पाठक ने जवाबी ट्वीट किया। सुब्रत पाठक ने लिखा, ‘आरोप लगा देने मात्र से गुंडे की उपाधि देने वालों से पूछना चाहता हूं, राहुल, सोनिया जी और जीजाजी पर आरोप के साथ मुकदमा कोर्ट में भी है तो हम क्या इन्हें चोर कह सकते हैं? और कृपया मेरी जानकारी के लिए यह भी बताएं कि शराब परोसने वाली नृत्यांगना को हमारे समाज में क्या कहा जाता है?’
‘राहुल पीएम को चोर कहते हैं, मैंने कुछ कहा तो मिर्ची क्यों लगी’
हालांकि विवाद होने के बाद सुब्रत पाठक ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने सिर्फ सवाल पूछा है। वह किसी के लिए नहीं है। बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया है। राहुल गांधी पीएम को चोर कहते हैं। अमित शाह के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। मैंने किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया है। ये लोग जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, उनसे पूछिए। मैंने एक सवाल किया है तो मिर्ची क्यों लग रही है? जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते। पीएम (नरेंद्र मोदी) के ऊपर आरोप लगाएंगे तो मैं चुप नहीं 
Previous Post Next Post