उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में स्वर्ण का विशाल भंडार प्राप्त हुआ है । आश्चर्यजनक है कि हमारे पूर्वजों ने जिस क्षेत्र का नाम सोनभद्र रखा था

#रामराज्य
मित्रों खबर आई है कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में स्वर्ण का विशाल भंडार प्राप्त हुआ है । आश्चर्यजनक है कि हमारे पूर्वजों ने जिस क्षेत्र का नाम सोनभद्र रखा था उसी क्षेत्र की सोन पहाड़ी में सोने के इस विशाल भंडार की खोज हुई है । हमारे पूर्वज स्थानों के नाम वहां के प्राकृतिक तथ्यों के आधार पर तय करते थे न कि बर्बरता का नंगा नाच करने वाले घुसपैठियों के नाम पर ।
अय्योध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होते ही हमे प्रकृति की और से यह अनमोल उपहार मिला है जो श्रीरामचरित मानस में वर्णित रामराज्य की महिमा कहती एक चौपाई की और हमारा ध्यानाकर्षण करता है -

प्रगटीं गिरिन्ह बिबिधि मनि खानी। जगदातमा भूप जग जानी॥
सरिता सकल बहहिं बर बारी। सीतल अमल स्वाद सुखकारी॥

-समस्त जगत्‌ के आत्मा भगवान्‌ को जगत्‌ का राजा जानकर पर्वतों ने अनेक प्रकार की मणियों की खानें प्रकट कर दीं। सब नदियाँ श्रेष्ठ, शीतल, निर्मल और सुखप्रद स्वादिष्ट जल बहाने लगीं॥

तो बोलिये 🚩राजा रामचन्द्र की जय 🚩
साभार- साध्वी प्राची जी

#ॐ
Previous Post Next Post