करणी सेना मुखिया कालवी जी की पोती है, लाखों का पैकेज छोड़ इंडियन आर्मी जोइन करने वाली जोधपुर की मेघना शक्तावत ...

करणी सेना मुखिया कालवी जी की पोती है, लाखों का पैकेज छोड़ इंडियन आर्मी जोइन करने वाली जोधपुर की मेघना शक्तावत ...
फ़रवरी 28, 2019
लाखों का पैकेज छोड़ इंडियन आर्मी जोइन करने वाली उस मेघना शक्तावत का सलेक्शन तो 2016 में ही हो गया था...

हिंदुस्तान/पाकिस्तान के युद्ध जैसी परिस्थितियों में सोसिअल मीडिया पर जिस मेघना शक्तावत की पोस्टें चल रही है,

कि, एक अमेरिकी कंपनी का लाखों का पैकेज छोड़ आर्मी जोइन की है, दरअसल उसका आर्मी में सलेक्शन तो 2016 में ही हो गया था।

आज जिस गति से मेघना शक्तावत की पोस्टें वाइरल हो रही है, उसी तरह तीन साल पहले भी कैप्टन मेघना की पोस्टें वाइरल हुई थी ...

जोधपुर के राजपूत बहुल बीजेएस क्षेत्र निवासी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी मेघना शक्तावत की,

अब तो मेघना की जयपुर निवासी सैन्य अधिकारी आकाश सिंह से शादी भी हो गई है।

जोधपुर निवासी RAS अधिकारी पिता और श्रीमती विभा सिंह की संतान सबसे बड़ी पुत्री,

कैप्टन मेघना शक्तावत शुरु से ही सोफिया स्कूल जैसी टॉप क्लास इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ी

और आरएएस अधिकारी पिता की संतान के रूप में वो शुरू से ही सुविधा सम्पन्न माहौल में पली बढ़ी है ...

मेघना के पिता नागौर मूल निवासी राम सिंह जी कालवी, करणी सेना मुखिया लोकेन्द्र सिंह कालवी के परिवार से ही हैं, और एक ही दादा परदादा की संतान के हिसाब से मेघना शक्तावत कालवी साहब की पोती है।

एक बात और है, कि कोई भी सरकार आए, पर मेघना के पिताजी का तबादला नहीं हुआ ....

मेघना शक्तावत के प्रशासनिक अधिकारी पिता रामसिंह कालवी वर्षों से एक ही डिस्ट्रिक्ट जोधपुर जिले में तो कार्यरत है ही, पर खास बात यह ....

कि, करीब दो दशकों से वो एक ही विभाग कृषि उपज मंडी में सचिव पद पर नियुक्त है।

जो इस परिवार की राजनीतिक पहुंच का प्रतीक है ....

शुरु से ही पढाई में अव्वल रही मेघना बहुत इंटेलीजेंट ही नहीं, वो असाधारण प्रतिभा की धनी,

वो एक Extra Ordinary शख्सियत है....

मेघना का चेन्नई से कंप्यूटर साइंस में Btec करते करते ही बंगलोर में स्थापित अमेरिकी कंपनी सिग्मा में सालाना 25 लाख के पैकेज साथ कैंपस प्लैसमेंट हो गया था।

और अमेरिकी कंपनी जोइन करने बाद जब NDA exam fight किया तो, भारतीय सेना की थल, वायु और नेवी तीनों में एक साथ सलेक्शन हो गया।

शुरु से ही इंग्लिश मीडियम छात्रा मेघना के लिए
Previous Post Next Post